औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय के RTPS काउंटर का औचक निरीक्षण किया गया। RTPS काउंटर पर सभी कर्मी उपस्थित थे।
उपस्थित कर्मियों से उनके द्वारा संपादित किये जा रहे कार्यों के बारे में जिलाधिकारी महोदय द्वारा पूछताछ की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। प्रखंड कार्यालय के सभी कक्षों का अवलोकन कर उपस्थित पदाधिकारी तथा कर्मी को आवश्यक निर्देश दिए गए। प्रखंड कार्यालय में BDO, BPRO तथा सभी कर्मी उपस्थित थे।
RTPS काउंटर के पास एक महिला के द्वारा राशन कार्ड बनाने एवम अन्य सरकारी लाभ प्रदान कराने का अनुरोध जिला पदाधिकारी महोदय से किया गया जिसके सम्बन्ध में जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलम्ब आवश्यक निर्देश दिया गया। प्रखंड सह अंचल कार्यालय मदनपुर के औचक निरीक्षण के उपरांत
जिला पदाधिकारी के द्वारा थाना तथा मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया गया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ सफाई को लेकर कुछ आवश्यक निर्देश दिए गए।