औरंगाबाद खुदवां थाना क्षेत्र के खुदवां से एक 20 वर्षीय युवती गुम हो गई है।इस संबंध में परिजनों ने पुलिस को एक आवेदन देकर सुरक्षित हस्तगत करने की गुहार लगाई है।
परिजनोंदवारा आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने उक्त युवती की तस्वीर अपने फेसबुक पेज पर शनिवार की रात्रि 11 बजकर 22 मिनट पर पोस्ट की है। फेसबुक पर पोस्ट कर पुलिस ने बताया है कि बीस वर्षीय युवती ब्यूटी कुमारी जो खुदवां के ही उदय सौ की बेटी हैं। 27 मार्च को घर से कॉलेज के लिए निकली।
लेकिन वापस नहीं लौटी है। फेसबुक के माध्यम से पुलिस ने इस संबंध में मोबाइल नंबर 9431697949 दिया है और लोगों से अपील की है कि युवती के बारे में कोई भी जानकारी उक्त नंबर पर देकर सूचित करें।