मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, बिहार उर्दू निदेशालय के निदेशानुसार सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्त करते हुए औरंगाबाद जिलान्तर्गत विभिन्न कार्यालयों यथा समाहरणालयों (जिला उर्दू भाषा कोषांग), अनुमंडल कार्यालयों, प्रखंड कार्यालयों एवं अंचल कार्यालयों में पदस्थापित किया गया है।
उक्त के आलोक में आज दिनांक-29 मार्च 2025 को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०) जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा
18 नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया गया ।
अनुशंसित 22 नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों का नाम एवं पदस्थापन कार्यालय निम्नवत् है :-
मोहम्मद तलहा समाहरणालय औरंगाबाद, मोहम्मद जाहिद इमाम प्रखंड कार्यालय कुटुंबा, मोहम्मद सफीउल्लाह अनुमंडल कार्यालय दाउदनगर, नेयाज अहमद प्रखंड कार्यालय रफीगंज,आमिर सोहेल प्रखंड कार्यालय दाउदनगर, नेयाज अहमद प्रखंड कार्यालय गोह,
मनौवर आलम प्रखंड कार्यालय देव, अब्दुल लतीफ सलाम प्रखंड कार्यालय ओबरा, मोहम्मद बेलाल अहमद प्रखंड कार्यालय नबीनगर, मोहम्मद इलियास अंसारी प्रखंड कार्यालय हसपुरा, इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य अनुशंसित नवनियुक्त सहायक उर्दू अनुवादकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन एवं चयनित अभ्यर्थी उपस्थित थे ।