गजना धाम न्यास समिति व सूर्य मंदिर निर्माण समिति के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य-मंदिर निर्माण की हुई शुरुआत

5 Min Read
- विज्ञापन-

हिन्दू नववर्ष के स्वागत समारोह में भारत को पुनः जगतगुरु बनाने हेतु कार्य करने का लिया संकल्प 

- Advertisement -
Ad image

गजना धाम न्यास समिति एवं सूर्य मंदिर निर्माण समिति के संयुक्त तत्वावधान में हिंदू नववर्ष स्वागत समारोह का भब्य आयोजन किया गया। उक्त आयोजन गजना धाम में महंत अवधविहारी दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि समारोह का उद्घाटन गजना धाम मंदिर के महंत अवध बिहारी दास ,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सचिन अरुण

कुमारसिंह, ज्योतिष आचार्य शिव नारायण सिंह, प्रोफेसर दिनेश प्रसाद, साहित्यकार लवकुश प्रसाद सिंह ,जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष राम जी सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, मुखिया जयप्रकाश सिंह , आमोद चन्द्रवंशी भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो के सचिव आदित्य श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। स्वागत भाषण सूर्य-मंदिर निर्माण समिति के उपाध्यक्ष भृगुनाथ सिंह ने दिया । तत्पश्चात न्यास समिति

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सदस्य अरुण कुमार मेहता, अरुण कुमार सिंह, मिथिलेश चन्द्रवंशी, कर्मदेव रजवार , पूर्व मुखिया अभय कुमार सिंह, विंध्याचल सिंह, अनील कुमार सिंह ने मुख्य अतिथियों, सूर्य-मंदिर निर्माण में लाखो रुपए के दान देने वाले दानदाताओं को,सूर्य मंदिर निर्माण समिति के सदस्यों,न्यास समिति के सदस्यों,कलाकारों और गणमान्य लोगों को माला, अंगवस्त्र और मोमेन्टो देकर सम्मानित किया। इसके बाद नववर्ष स्वागत पर आयोजित संगोष्ठी का विषय प्रवेश कराते हुए सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी नेकहा कि सनातन धर्मावलंबियों के लिए

नववर्ष की शुरुआत आज वर्ष प्रतिपदा के रूप में हो रहा है जिसका स्वागत हेतु यह कार्यक्रम आयोजित है । आज के दिन हमलोगों को सनातन की मजबूती के लिए कार्यक्रम करने हेतु संकल्प लेने की जरूरत है क्योंकि की सनातन धर्म मजबूत होगा तभी भारत जगतगुरु बन सकता है।अवध बिहारी दास ने बताया कि भगवान सूर्य के मंदिर निर्माण से भक्तों को छठ में उन्हें छठ करने में बहुत ही अच्छा सहूलियत मिलेगी और गजना धाम आस्था का केंद्र बनेगा,इस मंदिर निर्माण के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है।

अरुण कुमार , प्रो दिनेश आ, ज्योतिष विद शिवनारायण सिंह कवि लवकुश प्रसाद सिंह एवं जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष ने बताया कि गजना धाम न केवल एक धार्मिक स्थल ही नहीं है बल्कि एक आध्यात्मिक केंद्र भी है, जहाँ भक्तों की मनोकामनाएँ पूर्ण होती हैं। बिहार और झारखंड के बॉर्डर पर स्थित यह मंदिर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। इस मंदिर में पूजा करके मन्नत मांगने से मनोकामना पूरी होने की मान्यता है। सूर्य मंदिर निर्माण से इस क्षेत्र का धार्मिक और

सांस्कृतिक महत्व और भी बढ़ जाएगा। अरुण कुमार सिंह ने आर एस एस के सौ वर्ष पूरा होने पर तय कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।अपनी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से कलाकारों ने पूरे परिसर को भक्ति में कर दिया चर्चित कलाकार राम श्याम की प्रस्तुति ने गोरिया हो भुला जयबू गजना धाम के मेला में लोगों ने खूब तालियां बजाई, रौनक गगन की प्रस्तुति ने लोगों को खूब झुमाया, मनीष राज की प्रस्तुति ने हर घर घर का बच्चा जय श्री राम बोलेगा

पूरा परिसर झूमता रहा,वही चैता की शानदार प्रस्तुति से धर्मेंद्र यादव और मुकेश कुमार ने लोगों की खूब तालियां बटोरी।नंदकिशोर यादव के भजन को लोगों ने खूब सराहना की। कृष्णानंद पूरी की टीम ने भी उपदेशात्मक भजन गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके बाद दिब्य एवं भब्य सूर्य-मंदिर का निर्माण कार्य इंजीनियर अरुण कुमार सिंह, इंजीनियर नारायण, इंजीनियर गौतम, इंजिनियर धीरेंद्र एवं इंजीनियरिंग अरुण कुमार केदेख रेखा में ले आउट कर निर्माण कार्य की शुरुआत की गयी। समिति ने एक वर्ष में निर्माण कार्य पुरा करने का संकल्प लिया।धन्यवाद ज्ञापन मंदिर निर्माण समिति के

कोषाध्यक्ष बलवीर सिंह किया इस अवसर पर मुखिय पूर्व मुखिया संजय सिंह,दूधेश्वर् मेहता,राजकुमार रजक, श्याम बिहारी सिंह, सत्येन्द्र सिंह,रंग बहादुर सिंह,रवीन्द्र सिंह, मुखिया डब्लू सिंह,पूर्व मुखिया धनंजय कुमार सिंह, शिवलोक सिंह,सुधान सिंह,विक्रमा सिंह,शैलेन्द्र कुमार सिंह,सत्यनारायण सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page