औरंगाबाद।पिरवां ग्राम निवासी सच्चिदानंद पाठक की दादी स्वर्गीय जनार्दन पाठक की धर्मपत्नी रूक्मिणी देवी का निधन 1 अप्रैल को हो गया बुधवार की शाम को मग विद्वत परिषद देव धाम के अध्यक्ष योगेश कुमार मिश्रा के साथ संस्थापक गुप्तेश्वर पाठक, अधिवक्ता राजीव कुमार पाठक, राकेश कुमार मिश्रा शोकाकुल परिवार से
मिलकर ढाढस बढ़ाने का प्रयास किया।इस अवसर पर परिवार के सदस्य बृजनंदन पाठक,चितरंजन कुमार पाठक, गुंजन कुमार पाठक, सुबोध कुमार पाठक,मनिष कुमार मिश्र, वेदप्रकाश मिश्र आदि उपस्थित रहे। बताते चलें कि मृतक रुक्मिणी देवी धार्मिक और
विद्वान महीला थी लगभग 100 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपने नश्वर शरीर का त्याग किया। उन्हें गीता,भजन,अच्युताष्टकम आदि कंठस्थ याद था।