सत्येंद्र नगर ब्लॉक कॉलोनी में लाइसेंसी रायफल व कारतूस सहित सीसीएल के सेवानिवृत अभियंता के घर लाखों के जेवरात चोरी

3 Min Read
- विज्ञापन-

सत्येंद्र नगर ब्लॉक कॉलोनी में सीसीएल के सेवानिवृत अभियंता के घर चोरी, लाखों के जेवरात के साथ लाइसेंसी रायफल और कारतूस भी चोरों ने कर ली चोरी

- Advertisement -
Ad image

नगर थाना क्षेत्र के सत्येंद्र नगर ब्लॉक कॉलोनी के समीप स्थित सीसीएल के रिटायर्ड सुपरिटेंडिंग इंजीनियर रामाधार सिंह के खाली पड़े घर में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया हैं। चोरों के द्वारा घर का ताला तोड़कर एक कमरा जिसमें गहने रखे हुए थे उस कमरे के दो दो गोदरेज एवं ट्रंक तथा दिवाल वाली आलमारी का ताला तोड़कर लाखों की सामग्री चोरी कर ली गई।

चोरी की घटना की जानकारी गृह स्वामी को कल यानि शुक्रवार की दोपहर एक बजे लगी और उन्होंने तत्क्षण इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। शनिवार के अपराहन तीन बजे जानकारी देते हुए सेवानिवृत अभियंता श्री सिंह ने बताया कि उनकी बहु की तबियत खराब थी जिसे देखने से लोग 19 मार्च को ही औरंगाबाद से बोकारो चले गए थे। सूचना शुक्रवार को लगी। लेकिन शुक्रवार को बोकारो बंद होने के कारण वे यहां नहीं आ सके।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

आज पहुंचने पर देखा कि चोरों के द्वारा घर के सभी तालों को तोड़कर सारे बक्से, आलमीरा एवं ट्रंक के सामान को छितर वितर कर दिया गया और उनके द्वारा 315 बोर का लाइसेंसी रायफल, 14 कारतूस, आधा किलो चांदी, पत्नी का मांगटीका, मंगलसूत्र,दो सोने की अंगूठी,एक जोड़ा बाली, एक जितिया, चांदी का पांच सिक्का एवं 15 हजार नगद की चोरी कर ली गई।

उन्होंने बताया कि यह आने के बाद पुलिस ने आकर पूरे मामले की तहकीकात की है। इधर सेवानिवृत सीसीएल अभियंता के घर चोरी की जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह वहां पहुंचे और नगर थाने की पुलिस से गस्ती बढ़ाने एवं सीसीटीवी कैमरा किंजाच कर चोरी की घटना में शामिल चोरों को शिनाख्त कर पकड़ने का आग्रह किया।

इधर इस मामले में नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और आस पास के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Share this Article

You cannot copy content of this page