रामनवमी पर शहर को अशांत करने की कोशिश को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने किया नाकाम,की शांति की अपील

4 Min Read
- विज्ञापन-

असामाजिक तत्वों द्वारा औरंगाबाद में वर्ष 2018 में हुई रामनवमी दंगे की पुनरावृति की कोशिश को शहर के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नाकाम कर दिया और इस मामले में प्रशासनिक सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया.जिला प्रशासन ने अल्पसंख्यक समुदाय की इस दरियादिली की प्रशंसा की.हुआ यह कि शहर के नवाडीह रोड कर्बला स्थित मजार को शनिवार(5 अप्रैल 2025) की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षति पहुंचाने की कोशिश की।

- Advertisement -
Ad image

लेकिन रविवार(6 अप्रैल 2025) की सुबह जिसने भी इस करतूत को देखा उसने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की और इसकी सूचना अभिलंब नगर थाना एवं वरीय अधिकारियों को दी. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ 1 संजय कुमार पांडेय, सदर एसडीएम संतन कुमार सिंह, एडीएम, एसपी अम्बरीष राहुल एवं डीएम श्रीकांत शास्त्री मौके पर पहुंचे और कब्रिस्तान परिसर स्थित मजार का मुआयना किया तथा लोगों के

साथ बैठकर पूरे मामले की जानकारी ली. मुस्लिम समुदाय ने भी जिले को अशांत होने से बचाने के लिए जिला प्रशासन का भरपूर साथ दिया. हालांकि इस दौर कुछ लोगों ने पिछले कुछ माह पहले घटित घटना पर कोई कार्रवाई न होने पर अपनी आपत्ति जताई.जिसका जिला प्रशासन द्वारा माकूल जवाब देकर उनके आक्रोश को शांत किया गया,। इस दौरान जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से शांति की अपील की। बताया जाता हैं कि शनिवार की रात असामाजिक तत्वों ने कर्बला स्थित मजार के ताले को तोड़ने की कोशिश की गई और जब ताले तोड़ने में नाकाम तो मजार पर

- Advertisement -
KhabriChacha.in

पत्थर मारा और मंजर के मुख्य द्वार पर टंगे पर्दे को जला दिया. घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी ने सभी से शांति की अपील की. असामाजिक तत्वों के इस करतूत की निंदा करते हुए कब्रिस्तान कमिटी के सदर सैयद गुलाम मखानी उर्फ हल्की ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की. वही सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्रों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले मुमताजबहमद जुगनू ने भी इसे बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण बताया और असामाजिक तत्वों की सोच पर करारा व्यंग किया और कहा कि जिंदी से दुश्मनी।की बात तो सुनी थी।

लेकिन अब लोग मुर्दों से भी अपनी दुश्मनी निकाल रहे है. इस मामले में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता कुमार सौरभ सिंह ने कहा कि औरंगाबाद जिला और पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों से अभी बात कर यथाशीघ्र रामनवमी से पूर्व औरंगाबाद का माहौल खराब करने का प्रयास करने वाले शरारती तत्वों को चिन्हित कर सख़्ती के साथ निपटने का आग्रह किया है और अतिरिक्त सुरक्षा बल के साथ रामनवमी को ध्यान में रखते हुए सघन जांच और 24×7 निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने का

आग्रह किया है.उन्होंने कहा कि बिहार और विशेष रूप से औरंगाबाद में किसी प्रकार के धार्मिक विद्वेष की साजिश को नाकाम किया जाएगा.इधर डीएम के निर्देश पर मजार के समीप बिखरे पत्थर, जले हुए परदे के अवशेष को जप्त कर जांच के लिए भेजा गया है. डीएम ने पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसकी जांच कराई जा रही है और जो भी दोषी होगा.उस पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल कर्बला के पास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.

Share this Article

You cannot copy content of this page