औरंगाबाद जिले के गोह प्रखंड स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्रीके द्वारा गोह अंचल स्थित पुनपुन बैराज के अधूरे पड़े कार्यो को पूर्ण करने एवं कार्यो मे आ रहे बाधा को दूर करने के निमित्त सम्बन्धित मौजो/पंचायत के जनप्रतिनिधि यथा वार्ड सदस्य,मुखिया,पंचायत समिति सदस्य,प्रमुख,उप प्रमुख,इत्यादि के साथ बैठक आहूत किया गया।
बैठक मे उपस्थित लोगो को बताया गया की आपके समस्याओं को सरकार के स्तर पर रखा गया है। पहले बैराज के आसपास के मौजो को सिंचित की सुविधा नही थी जो अब उन्हे भी अच्छादित कर दिया जायेगा। साथ ही भु-र्जन मे आ रहे समस्याओं को भी कैंप लगाकर दूर किया जायेगा। रैयतीकरण के मामले,एलपीसी के निर्माण ,रोक सूची से मुक्त करने हेतु आवेदन लेकर कैंप मे ही मामलो को निपटारा किया जायेगा।
जिला भू-अर्जन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि किसानों की मुआवजा वश भुगतान के निमिती दस्त्तावेज निर्माण एवं अन्य समस्याओं के निराकरण हेतु स्थल पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। परियोजना से प्रभावित किसानों को भी पाईप लाईन के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध उपलब्ध करायी जाएगी। परियोजना से प्रभावित किसानों को गैरमजरूआ, मालिक एवं बकास्त भूमि मालिक का विभागीय निर्देशानुसार रैयतीकरण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त बैठक में बताया गया की यह परियोजना पुराने भू-अर्जन् अधिनियम के तहत भूमि अर्जित की गयी है।उस प्रवाधान के तहत जो भी लाभ होगा ओ मुआवजा प्राप्त नही किये गये रैयतो को दी जाएगी।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी किसानों एवं ग्रामीणों को परियोजना में बंद पड़े कार्यो को पूर्ण करने मे सहयोग करने की अपील किया गया।
उक्त बैठक मे जिला भू-अर्जन् पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन, अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर श्री मनोज कुमार, कार्यपालक अभियंता,पुनपुन बराज, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोह एवं हसपुरा, अंचल अधिकारी गोह एवं हसपुरा, प्रखंड प्रमुख गोह एवं संबंधित किसान एवं ग्रामीण मौजूद रहे ।