शेरघाटी के करीब बैदा गाँव में स्थित गाँधी आज़ाद पब्लिक स्कूल में स्कूली बच्चों द्वारा पेश किए गए देश प्रेम से लबरेज़ कार्यक्रम को देख कर लोग गदगद हो गए.गत रात्रि स्कूल का 22वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया.समारोह में मुख्यअतिथि के रूप में शेरघाटी पुलिस इंस्पेक्टर नेयाज अहमद और विशिष्ट अतिथि अनुमण्डलीय अस्पताल शेरघाटी के उपाधिक्षक डॉ उदय कुमार व आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार शामिल हुए.इस अवसर पर स्कूल के
छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया.नन्हें मुन्ने बच्चों का नृत्य,नशा मुक्ति नाटक,मोबाइल की लत पर आधारित गीत, हिंदुस्तान की साझा विरासत क़ी झलकियां,अनेकता में एकता का अद्भुत नज़ारा, बिहार का गौरव गाथा,मनमोहक ड्रेस में पापा की परियों ने खूब धमाल मचाया। और देश प्रेम से लबरेज़ कव्वाली सुनकर लोग झूम उठे.स्कूल के निदेशक शौकत अली व प्रिंसिपल ज़हीर अनवर ने बताया कि इस अवसर पर बैदा की अलीशा
इश्तेयाक को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर,अकौना की सुप्रिया शर्मा व कोरमथु की शिवानी कुमारी को स्कूल टॉपर का अवार्ड दिया गया.इसके अलावा विभिन्न गाँव के दर्जनों बच्चे सम्मानित किए गए.उक्त अतिथियों ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए स्कूल की जम कर तारीफ की और कहा की यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र का अनोखा स्कूल है. उन्होंने बच्चों के द्वारा पेश किए गए कार्यक्रम की भी खूब सराहना की.इस मौके पर आईबीएस हैदराबाद के असिस्टेंट प्रो डॉ सिकंदर आज़म,डॉ मो रागिब, डॉ अफ़ज़ल हुसैन,मुखिया
किशोर मांझी,पसावा के अनुमण्डलीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार,सर सैयद स्कूल के फ़लाह उद्दीन कमाल हारिस,धर्मेंद्र सिंह,मो नसीमुद्दीन अधिवक्ता,सुप्रीम कोर्ट के वकील रेहान खान, इंजिनियर मो दस्तगीर, मूर्तज़ा अली,मोजीबूर रहमान,प्रसिद्ध शिक्षक जय कुमार गिरी, विजय मांझी,हातिम फ़िरोज़,हशमत अंसारी,कैरियर इम्बार्क के निदेशक शाहिद इक़बाल ,ग्लोबल इंग्लिश सेंटर के डायरेक्टर वसीम खान, मास्टर नदीम अख्तर, बशीर अंसारी, जमील अख्तर,मोईनुद्दीन अंसारी हिफज़ूर रहमान,इमरोज़ अली,सुजीत कुमार,पैक्स अध्यक्ष
राशिदुल हक़,सना उल्लाह अंसारी,मोईनुद्दीन हैदर, तुलसी प्रसाद, मनोज दास, गजाली खान,हैदर अली, इबरार अली, इश्तेयाक अंसारी,ज़ाकिर अहमद,शब्बीर आलम, आदि उपस्थित थे. स्कूल के चेयरमैन नईमुद्दीन ने अतिथियों का स्वागत किया.इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं शकील अहमद, शुभम सिंह,सोनू आदर्श, मोज़फ्फर रज़ा, हसनैन हैदर,
विशाल कुमार,मज़हर रज़ा तनवीर हैदर, मुज़तर रज़ा, ग़ज़ाला शाहीन, तमन्ना प्रवीण, सुमन कुमारी,सफीना प्रवीण, कुलसुम फातमा, निदा शरमीन, रायमा शैख़,नज़ीफ़ा प्रवीण, सायका खान,सायरा अंसारी और खुशबु कुमारी आदि की अहम भूमिका रही.