अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन दिखेगी देव सूर्य मंदिर जैसी प्रतिकृति

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम़्होर के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन परिसर में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 508 अमृत भारत स्टेशन के निमित्त अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन का भी इस योजना में शामिल किया गया है। जिसका शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। स्टेशन परिसर पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में औरंगाबाद के माननीय सांसद सुशील कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष मुकेश शर्मा सीनियर इंजीनियर आर एन झा नोडल अधिकारी बीपी यादव स्टेशन प्रबंधक अरविंद शर्मा के गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ।

- Advertisement -
Ad image

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। विवेकानंद विजन आइडियल पब्लिक स्कूल दाउदनगर, डी ए वी पब्लिक स्कूल औरंगाबाद, सरस्वती शिशु मंदिर जम़्होर सहित अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सहभागिता निभाई पेंटिंग समूह नृत्य भाषण में हिस्सा लिया एवं सांसद महोदय द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। माननीय सांसद ने संबोधन के क्रम में कहा कि 27 राज्यों में एक साथ 508 स्टेशनों का अमृत योजना के तहत वर्चुअल मोड में शिलान्यास किया जा रहा है।

आजादी के 75 वें साल में रेलवे ने हर क्षेत्र में हर सेक्टर में बहुमुखी विकास किया है। यह औरंगाबाद के लिए गौरव का क्षण है। हमारे संसदीय क्षेत्र में अनुग्रह नारायण रोड,रफीगंज एवं गुरारू को शामिल किया गया है। पहले फेज में अनुग्रह नारायण रोड इसमें शामिल हुआ है। स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधाओं की उपलब्धता रहेगी। एक्सीलेटर ,अत्याधुनिक टिकटिंग प्रणाली, पार्क एवं एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से यह लैश होगा। साथ ही साथ अपनी गौरवशाली विरासत को संजोने वास्ते हमारी पहचान देव सूर्य मंदिर की प्रतिकृति भी इस स्टेशन पर देखने को मिलेगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जब लोग यहां आएंगे तो जानेंगे कि हमारी सांस्कृतिक विरासत कितनी गौरवशाली रही है। इसके आधुनिक सौंदर्यीकरण वास्ते लगभग 13 करोड रुपए की स्वीकृति हुई है ।जिससे इस स्टेशन का विकास होगा।2 साल बाद जब लोग आएंगे तो इस स्टेशन को पहचान ही नहीं पाएंगे।यह भी कहा कि वाराणसी से रांची के लिए गया होते हुए अति शीघ्र ट्रेन की शुरुआत होगी। आरपीएफ का पोस्ट भी यहां स्थापित किया जाएगा।सियालदह राजधानी ट्रेन के ठहराव के लिए भी मैं प्रयासरत हूं।

मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह, नगर परिषद औरंगाबाद के अध्यक्ष उदय गुप्ता, रेड क्रॉस के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह, अजीत कुमार सिंह ,सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंह, पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह, पंचायत समिति अनिल अग्रवाल, शंभू शरण शर्मा, संजय गुप्ता राणा सुनील सुजीत कुमार सिंह सरपंच मुनिंदर राम, दीपक सिंह, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता,गायक राघवेंद्र सिंह, राजू वर्मा, पिंकू सिंह, सुरेश विद्यार्थी सहित अन्य उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page