औरंगाबाद। मंगलवार का दिन औरंगाबाद के एक परिवार के लिए अमंगल भरा रहा. जहां ट्रेलर की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों एक दूसरे के गहरे मित्र बताए जा रहे हैं. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ की है. हादसा इतना दर्दनाक था कि हादसे में एक युवक के शरीर के चीथड़े उड़ गए. जिसने भी देखा उसका कलेजा मुंह को आ गया.
बाइक सवार दोनों मृतकों की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बहुरिया बिगहा गांव निवासी आलोक सिंह के पुत्र बॉबी कुमार(26) एवं कुटुंबा थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र अंकित कुमार(19) के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अंकित कुछ दिन पूर्व शराब मामले में जेल जा चुका था और सोमवार को ही वह जेल से रिहा हुआ था. मंगलवार को बॉबी अपने दोस्त अंकित के साथ बाइक से औरंगाबाद गया हुआ था. औरंगाबाद से
काम निपटाकर दोनों वापस घर बहुरिया बिगहा लौट रहे थे. बाइक बॉबी चला रहा था. जैसे ही दोनों बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ के समीप पहुंचे तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रेलर ने दोनों को रौंद दिया. इस घटना में घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर भागने लगा लेकिन स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रेलर चालक को खदेड़कर पकड़ लिया. इसके बाद घटना की सूचना बारुण थाना व एनएचएआई की टीम को दी. सूचना पर
बारुण थाना की पुलिस व एनएचएआई की टीम पहुंची और मामले की तहकीकात में जुट गई. घटना के बाद बारुण थाना के एसआई उमेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया. बारुण थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि दुर्घटना में दो युवको की मौत हुई है. दुर्घटनाग्रस्त बाइक व ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है. चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर घटना की सूचना पर नवीनगर विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह दलबल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. डब्लू सिंह ने बताया कि घटना बहुत दुखद है. ऐसी स्थिति में मृतक के परिजनों के साथ खड़े हैं. उन्होंने जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने की भी बात कही है.