औरंगाबाद।सोशल मिडिया के विभिन्न चैनलों पर चल रहे टेंट कारोबारी का अपहरण कर एक लाख फिरौती मांगने के संबंध में पुलिस का आधिकारिक बयान सामने आ गया है। दिपक कुमार नें पुलिस को बताया है की जब वो अपने घर से बिहुली जा रहे थे इसी क्रम में अनिल यादव तथा कुछ अन्य व्यक्तियों ने जो स्कॉपियों पर
सवार थे,जबरदस्ती रास्तें में रोककर अपने गाड़ी में बैठाकर ग्राम कियाखाप लेकर चले गए. हालांकि पुलिस के के अनुसार प्रथम दृष्टया यह बात प्रकाश में आई हैं कि अनिल यादव के घर दिनांक-20.04.2025 को तिलक समारोह था, जिस संदर्भ में दिपक कुमार से टेंट लगाने हेतु पैसे का लेनदेन हुआ था, परन्तु दिपक कुमार के द्वारा तिलक समारोह में कोई भी टेंट की व्यवस्था नही की गई थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच फोन पर विवाद
हुआ था।इस संदर्भ में रफीगंज थाना द्वारा सुसंगत धराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा हैं।कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-02 मदनपुर अमित कुमार के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया है।