औरंगाबाद।पुलिस की डायल 112 ने सक्रिय पुलिसिंग करते हुए बारूण थानांतर्गत हथियार का भय दिखाकर लूट करने वाले दो आपराधकर्मियों को किया गिरफ्तार किया है 29 अप्रैल को बारूण थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम-न्यू सोन नगर लिंक रेलवे सोन नदी के पास 02 अपराधकर्मियों के द्वारा एक लड़के को हथियार का भय दिखाकर उसका पर्स छिन लिया गया है तथा पर्स छिनकर
भागने के क्रम में फ्रेट कॉरीडोर DFCCIL रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे मजदूर, रेलवे कर्मचारी एवं 112 की टीम के द्वारा पकड़ लिया गया है।सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंच कर सर्वप्रथम पकड़ाये दोनों व्यक्तियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया तथा आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया गयाइस संदर्भ में बारूण थाना काण्ड सं0-
215/25 दिनांक-29.04.2025, सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।उक्त पकड़ाये व्यक्तियों को विधिवत गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में अभियुक्तों द्वारा अपना-अपना अपराध स्वीकार किया गया।उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पुलिस के द्वाराbअग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही रही है। गिरफ्तार अपराधियों में सुनील कुमार, एवं आकाश कुमार शामिल है इनकी पहचान बारुण थाना अंतर्गत केशोपुर गांव के निवासी के रूप में पहचान हुई है। उसके पास से एक रिवाल्वर एवं 200 रुपए पुलिस ने बरामद किए हैं.