शहर के नगर भवन में आयोजित मजदूर दिवस कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी से गुरुवार की शाम चार बजे औरंगाबाद सीमेंट एवं छड़ व्यवसायियों का एक प्रतिनिधि मंडल मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया तथा उक्त समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
संघ के प्रतिनिधि मंडल द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि औरंगाबाद में जिंदल पैंथर छड़ के वितरक समृद्धि स्टील के द्वारा आपका नाम एवं राजनीतिक रसूख का अनुचित लाभ उठाते हुए यहां के स्थानीय व्यापारियों को हमेशा राज्य और केंद्रीय बिक्री कर विभाग एवं आयकर विभाग आदि का भय दिखाकर मनमाने ढंग एवं अपने दिए गए बिक्री मूल्य पर छड़ को खरीदने के लिए बाधित किया जाता है।
इस क्रम में कुछ व्यवसाईयों के यहां कुछ दिन पहले बिक्री कर विभाग का छापा भी आपके रसूख का फायदा उठाकर छापा भी करवाया जा चुका है। ऐसी स्थिति में उक्त व्यक्ति जो इस तरह के अनुचित कार्य कर रहे है उनके कार्यों से सभी सीमेंट एवं छड़ व्यवसाई बेहद परेशान एवं दहशत में है। व्यवसायियों ने केंद्रीय मंत्री से मामले में संज्ञान लेकर यहां के सीमेंट एवं छड़ व्यवसायियों को इस भयादोहन से उबारने का अनुरोध किया है। उपाध्यक्ष विजय गुप्ता,सचिव सुनील कुमार सिंह,कोषाध्यक्ष संजीव कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहें।