पूर्व शोधार्थी श्री रजनीश कुमार के असामयिक निधन पर मगध विश्वविद्यालय में शोकसभा व वृक्षारोपण कार्यक्रम, कुलपति ने की आर्थिक सहायता की घोषणा

2 Min Read
- विज्ञापन-

मगध विश्वविद्यालय परिसर आज शोक और संवेदना से भरा रहा। विश्वविद्यालय के पूर्व शोधार्थी श्री रजनीश कुमार की गेट संख्या-2 के समीप एक भीषण सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु से विश्वविद्यालय समुदाय स्तब्ध है।

- Advertisement -
Ad image

यह केवल एक छात्र की नहीं, पूरे शैक्षणिक परिवार की अपूरणीय क्षति है। दिवंगत छात्र की स्मृति में विश्वविद्यालय परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें कुलपति प्रो एसपी शाही,प्रतिकुलपति प्रो बीआरके सिन्हा, कुलसचिव प्रो बीपिन कुमार, कुलानुशासक प्रो उपेंद्र कुमार, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी एवं छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

दो मिनट का मौन रखकर सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर स्व रजनीश कुमार की स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। कुलपति सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं छात्र प्रतिनिधियों ने पौधारोपण कर स्व रजनीश के प्रति प्रकृति के माध्यम से श्रद्धांजलि व्यक्त की।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वृक्ष को ‘जीवन का प्रतीक’ मानते हुए यह संकल्प लिया गया कि उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा। कुलपति प्रो शाही ने परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा करते हुए कहा कि यह दुखद घटना हम सबके लिए चेतावनी है कि सुरक्षा उपायों को और अधिक प्रभावी बनाया जाए।

विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों की सुरक्षा हेतु प्रतिबद्ध है। छात्र संगठनों द्वारा गेट संख्या-2 पर स्पीड ब्रेकर निर्माण एवं गेट संख्या-1 पर ओवरब्रिज या वैकल्पिक सुरक्षित मार्ग की मांग पर कुलपति ने शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Share this Article

You cannot copy content of this page