पुनपुन बैराज परियोजना कार्य में किसानों के अधिग्रहित जमीनों का मुआवजा से संबंधित विवाद को लेकर किसानों एवं रैयतों के साथ डीएम नें किया वार्तालाप 

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में शनिवार को श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा हमीदनगर स्थित पुनपुन बैराज परियोजना कार्य में किसानों के अधिग्रहित जमीनों का मुआवजा से संबंधित विवाद को लेकर किसानों एवं रैयतों के साथ वार्तालाप किया गया।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी स्थलीय निरीक्षण करते हुए किसानों द्वारा मुआवजा को लेकर कार्य में बाधा डालने से संबंधित सूचना को लेकर सभी किसानों एवं रैयतों द्वारा बारी-बारी से उनकी समस्याओं का सुना गया एवं उन्हें हर संभव विधिवत उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया।

 

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने के हित में ही काम करती है। जब तक आप नहीं चाहोगे तब तक यह काम शुरू नहीं हो पाएगा। यह बैराज जो सिंचाई के लिए बन रहा है, वह किसानों एवं आम जनता के हित में बन रहा है। इसमें किसी एक व्यक्ति को फायदा नहीं होगा। यह बैराज बन जाने से पूरे आसपास के क्षेत्र के किसानों को

फायदा होगा। सरकार द्वारा जो भी बड़े-बड़े कार्य किया जाता है वह आम जनता के जनहित में जनकल्याण के लिए किया जाता है। यह बात हमें और आप सभी को समझाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम औरंगाबाद से चलकर यहां आप लोगों के समस्या को निराकरण करने के लिए पहुंचे हैं। क्योंकि हम लोग सरकार के प्रतिनिधि हैं एवं जनता के प्रति उत्तरदायित्व है हमें जो ड्यूटी निभाना है जनता के

लिए वह काम हम लोग करेंगे। यह प्रोजेक्ट सरकार द्वारा जनता के लिए है जनता की जो भी समस्याएं हैं उसे हम लोग सुनते हुए उसका समाधान एवं निदान करते हुए हम लोग आगे बढ़ते हैं। हम देख रहे हैं कि आप लोग हाथ में तख्ती लिए धरना दे रहे हैं। हम लोग भी यही चाहते हैं कि उचित मुआवजा आपको मिले। मुआवजा लेने के लिए आप लोगों को ही आगे आना होगा।

जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हमलोग मुख्य सचिव महोदय के स्तर से इस पर बैठक भी कर चुके हैं। उसमें हमारा जो पहले का एक्ट था इस प्रोजेक्ट के एक्ट के अनुसार ही यह काम हम लोग करेंगे। उस एक्ट का अध्ययन किया गया तो पाया गया कि इस एक्ट का फायदा हम लोग को कई तरह से ले सकते हैं। उसे एक्ट में जो भी बातें हैं उसका हमें फायदा लेनी चाहिए।

उस एक्ट का प्रारंभिक तौर पर कैलकुलेट करवाया तो हम लोगों ने पाया कि जितना पैसा हम लोग दे रहे थे उससे किसी को डेढ़ गुना, दो गुना, तीन गुण एवं चार गुना तक पैसा देने का स्थिति में हम लोग होंगे। इस ऐक्ट से हम लोग को फायदा होने वाला है। एक्ट बना हुआ है, एक्ट से हटकर कोई भी कार्य हम लोग नहीं कर पाएंगे लेकिन एक्ट के तहत जितना फायदा देने का काम हो सकती है सरकार उसका फायदा अवश्य देने का कार्य करेगी ।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी किसानों एवं रैयतों को उचित मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया।

इस अवसर पर औरंगाबाद अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री धर्मेंद्र कुमार, दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज, कार्यपालक अभियंता पुनपुन बैराज प्रमंडल एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page