औरंगाबाद।भगवान भाष्कर की नगरी देव में मशहूर गायिका इशरत जहाँ आकर भगवान सूर्य का दर्शन पूजन कियें l श्रद्धांलुओं को बताया की वे सनातन धर्म में गंभीर आस्था रखते हैँ तथा उनकी शादी भी मारवाड़ी फैमिली में हुई है l दोनों धर्मो को सामान रूप से सम्मान देती है l वर्तमान में उनके द्वारा प्रस्तुत सनातनी भजन व छठ गीत को देखते हुए देव प्रखंड के करमडीह ग्राम में हो रहें श्री श्री श्री पंचमुखी हनुमन प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ में भक्तिमय माहौल बना रहे इसलिए इस कार्यक्रम में उन्हें आमंत्रित किया गया है।
देव के समाजसेवीयों में से मुकुल सिंह, मुन्ना पाठक, विजय पाण्डेय, रुपेश पाठक, उपेंद्र यादव, अमित पाठक, नें उनका स्वागत करते हुए भगवान सूर्य व प्रभु श्री राम का मोमेंटो देकर सम्मानित कियें सेकड़ों श्रद्धांलुओं के बीच उन्होने छठ गीत गाकर एक भक्तिमय समा बाँध दियें। उन्होंने बताया की वे प्रयागराज की निवासी हैँ लेकिन अब मुंबई में सेटल हो गएँ हैँ l पहलगाम घटना की भी गंभीर निंदा करते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई करने की अपील केंद्र सरकार से की है।
देश को विश्वगुरु बनाने के लिए उनके द्वारा जो सहयोग होगा वो अपने माध्यम से अपना योगदान देने के लिए तैयार हैँ।श्री श्री पंचमुखी हनुमन प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ में उन्हें आमंत्रित करने के लिए अध्यक्ष चन्दन सिंह के प्रति आभार जताया।