औरंगाबाद। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में औरंगाबाद पुलिस का मद्यनिषेध अभियान निरंतर जारी है।
इसी क्रम में मद्यनिषेध इकाई, पटना एवं औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मुफस्सिल थानान्तर्गत एक छः चक्का ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।
जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि छापेमारी में कुल 3426.12 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।साथ ही साथ मध्यप्रदेश के 02 शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जा रही है।