औरंगाबाद। निषाद समाज को आरक्षण दिलाने की मांग को लेकर पिछले माह की 25 तारीख से 101 दिनों की रथयात्रा पर निकले विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी शनिवार को औरंगाबाद पहुंचे।जहां उन्होंने शहर के गांधी मैदान में निषाद समाज की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्हें एकजुट होने के प्रति संकल्पित किया।
उन्होंने कहा कि जो सरकार हमारे हक की बात करेगी,हैं हमारा हक दिलाएगी हमारा वोट भी उसी सरकार को जाएगा।उन्होंने लालू यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि आज उन्होंने संघर्ष किया और उनके समाज ने उनका साथ दिया तो वे तथा उनकी पत्नी मुख्यमंत्री एवं बेटा आज उपमुख्यमंत्री है।यदि सरकार हमारे समाज को भी आरक्षण देती तो निषाद समाज भी आज काफी आगे रहता।
उन्होंने कहा कि निषाद का बेटा किसी का गुलाम नही बनेगा।लेकिन इसके लिए हमें अपने वोट की ताकत को पहचानना होगा। पहले गरीबी के कारण हमारे समाज के लोग दो सौ में अपनी वोट बेच देते थे।लेकिन अब वह नही चलेगा। सभी को संकल्पित होकर अपनी वोट उसे देना होगा जो हमारे आरक्षण की बात करेगा।
श्री साहनी ने कहा यदि निषाद समाज को आरक्षण मिलता तो देश में सैकड़े डॉक्टर, इंजिनियर, डीएम, एसडीएम निषाद का बेटा होता और राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ भी बनाता।आज जब हमने रथ यात्रा निकाला तो मोदी जी को डर सताने लगा और दिल्ली बुलाया जाने लगा। केंद्र की सरकार अपने 9 वर्षों के कार्यकाल में कभी निषाद समाज को याद नहीं किया।लेकिन आज हमारी एकता को देख लोग भयभीत होने लगे।
उन्होंने कहा संविधान में आरक्षण की चर्चा है सिर्फ केंद्र सरकार को उसे लागू करना है।मगर जितनी भी सरकारें आईं किसी ने हमारे हक की बात नही की।लेकिन अब समय आ गया जब हम अपने अधिकार को अपने संघर्षों की बदौलत हासिल करेंगे और यह हमे प्राप्त भी होगा।लेकिन कब जब हम अपनी सांगठनिक एकता को प्रदर्शित करेंगे।इस दौरान श्री साहनी ने सभी कार्यकर्ताओं एवं निषाद समाज को गंगाजल हाथ में लेकर पार्टी के प्रति समर्पित रहने की शपथ दिलवाई।
अपनी बात कहते हुए श्री साहनी ने कहा कि वे अपने दम पर राजनीति में अपनी पहचान बनाई और समाज से प्राप्त वोट से मंत्री बना।लेकिन मेरी तरक्की देखी नही गई और मुझे मंत्री से हटाया गया वह इसलिए कि हम और आगे न बढ़ सके।लेकिन अब समय आ गया है जवाब देने का और हम अपनी वोट की ताकत से अपने समाज को आगे बढ़ाएंगे।