दानिका के कलाकारों को कजरी महोत्सव में किया गया सम्मानित

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। दानिका संगीत महाविद्यालय के निदेशक डॉ रवीन्द्र कुमार उर्फ दानिका महाराज ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तर प्रदेश के विंध्याचल में कजरी महोत्सव 2023 के आयोजन के उपरांत दैनिक के कलाकारों को उनकी बेहतर प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने बताया कि इस महोत्सव में हिन्दुस्तान के जाने माने संगीतकार पदमश्री सविता श्रीवास्तव, तबला के उस्ताद श्री अशोक पांडे (वाराणसी), अंतर्राष्ट्रीय वाइलन वादक श्री सुखदेव मिश्रा, वीणा सिंह ग्रुप, इलाहाबाद तथा महोत्सव के अध्यक्ष पंडित श्री उपाध्याय ने दानिका के कलाकारों को कजरी के बेहतरीन प्रस्तुति के लिए सम्मानित किया।

सृष्टि लक्ष्मी, अंजलि, शिवांगी, विधा ,अनुजा भारती ने कजरी “सावन हे सखी,रिमझिम रिमझिम बरसेला पानिया ,तथा भिन्नजत आवे धनिया “के बेहतरीन प्रस्तुति दिए। कजरी में निरज, हेमा, आकांक्षा, नंदनी, खुशबु ने नृत्य की प्रस्तुति की। संगत कलाकार में नाल पर (धनजय कुमार रवि) तबला (डॉ रवीन्द्र कुमार), हार्मोनियम पर शिवांगी तथा खंजरी पर मोहित पाठक ने संगत किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अंतरराष्ट्रीय तबला वादक श्री अशोक पांडे ने दानिका के कलाकारों को बधाई देते हुए भारत से बाहर अन्य देशों में प्रस्तुति करने हेतु आमंत्रित किया तथा पूरी टीम की प्रस्तुति की सराहना की। साथ ही गंगा महोत्सव में आमंत्रित किया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page