औरंगाबाद। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पूर्व यानी रविवार 1 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान और एआईसीटीई के निर्देश पर ‘सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ ने औरंगाबाद में व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस मौके पर संस्थान के हजारों छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और प्रबंधन से जुड़े लोगों ने स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सड़क पर झाड़ू लगाए और स्वच्छता का संदेश दिया।
SIT का यह अभियान सुबह 8 बजे औरंगाबाद बियाडा क्षेत्र से शुरू हुआ और अनुग्रह नरायण सिंह स्मारक स्थल होते लगभग दो घंटे बाद शहर के रमेश चौक पर जाकर खत्म हुआ।इस मौके पर एसआईटी के अध्यक्ष श्री कुमार योगेन्द्र नरायण सिंह ने कहा कि बापू का मनना था कि ‘स्वच्छता ही सेवा है’। वे अपने जीवन में हमेशा स्वच्छता को महत्व देते थे और दूसरों से भी स्वच्छता की अपील करते थे।
स्वच्छता को लेकर बापू की आम जन-मानस से अपील का संबंध केवल वातावरण की स्वच्छता से ही नहीं था, बल्कि वे चाहते थे कि लोग अपने आचरण, विचार और दृष्टि को भी स्वच्छ रखें। आज जब संपूर्ण भारत महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती मनाने की तरफ बढ़ रहा है तो ऐसे में उनके आदर्शों और विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
वहीं इस मौके पर SIT की स्वच्छता अभियान का नेतृत्व कर रहे संस्थान के सचिव डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होना चाहिए। हम जहां रहते हैं वहां तो साफ-सफाई होनी ही चाहिए लेकिन, हमारी कोशिश यह भी होनी चाहिए कि हमारी वजह से समाज की स्वच्छता प्रभावित ना हो।
हम सभी को स्वावलंबी होकर स्वच्छता को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए, क्योंकि स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ्य रहेंगे और जब हम स्वस्थ रहेंगे तो महात्मा गांधी (बापू) जहां भी होंगे वहां प्रसन्न होंगे और हमारी स्वच्छांजलि व श्रद्धांजलि को सहर्ष स्वीकार करेंगे। इस दौरान बियाडा एरिया इंचार्ज मोहमद आफताब आलम, सीतयोग कॉलेज के निदेशक एस के झा, सीतयोग कॉलेज के प्रधानाध्यापक सूरज कुमार एवं सीतयोग इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य प्रशांत वर्मा मौजूद रहे।