केसरिया महोत्सव 2023 के सफल आयोजन हेतु डीएम एवं एसपी ने की संयुक्त बैठक।

2 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

राष्ट्रीय स्तर के कलाकार मैथिली ठाकुर, अभिजीत सावंत जैसे कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति।

मोतिहारी।जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक,कांतेश मिश्रा मोतिहारी की संयुक्त अध्यक्षता में आगामी केसरिया महोत्सव 2023 के सफल आयोजन हेतु संबंधित पदाधिकारियों एवं कमेटी सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।विदित हो कि 28, 29 एवं 30 नवंबर 2023 तीन दिवसीय केसरिया महोत्सव 2023 के अवसर पर प्रस्तावित कार्यक्रम निम्नवत है।बुद्ध पर प्रस्तुति, लेजर शो,बिहार गौरव गान सांस्कृतिक कार्यक्रम कवि सम्मेलन,मुशायरा स्कूली बच्चों का वाद विवाद प्रतियोगिता ,पेंटिंग प्रतियोगिता ,क्विज प्रतियोगिता,विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का प्रदर्शन मेडिकल कैंप में मुफ्त मेडिकल जांच शिविर में मोतियाबिंद का इलाज दिव्यांग जनों के बीच ट्राई साइकिल वितरण,भूमिहीनों के बीच पर्चा वितरण आदि।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

केसरिया महोत्सव के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पेयजल, स्वास्थ सुविधा, लाइटिंग, महिला /पुरुष दर्शकगणों को बैठने की सुविधा साफ-सफाई यातायात व्यवस्था वाहन पार्किंग आदि दुरुस्त रखने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिएमाननीय विधायक केसरिया, शालिनी मिश्रा ने बताया कि केसरिया महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के कलाकार मैथिली ठाकुर,इंडियन आईडियल कलाकार अभिजीत सावंत एवं स्थानीय स्तर पर चयनित उत्कृष्ट कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी ।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता , जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, केसरिया ,जिला शिक्षा पदाधिकारी ,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित संबंधित पदाधिकारी गण, प्रोफेसर अरुण कुमार ,गुलरेज शहजाद,आनंत कुमार ,संजय पांडेय आदि उपस्थित थे ।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page