बिहार में राज्य तंत्र हो गया है, प्रजातंत्र की उड़ाई जा रही है धज्जिया,लोजपा प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह।
औरंगाबाद।जिले के रफीगंज प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के मुख्य द्वार पर सेविका सहायिकाओं का 15 वां दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा।इस धरना का अध्यक्षता आंगनबाड़ी सेविका संघ के प्रखंड अध्यक्ष सविता कुमारी यादव एवं संचालन बिनय कुमार ने किया। सेविकाओ का कहना है कि जब तक 7 सूत्री मांगें पुरा नहीं होगी ,तब तक अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा। सरकार के कार्यक्रम पोलियो आदि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । वावजूद काफी प्रोत्साहन राशि कम रहा है।
वही लोजपा के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी का 15 दिनों से चल रही धरना प्रदर्शन को सरकार संज्ञान लेने वाला नहीं है। महागठबंधन की सरकार ने कुछ भी करने को तैयार नहीं है ।सरकार कुर्सी सुरक्षित रखने के लिए हर कदम उठा रही है । बिहार में राज्य तंत्र हो गया है, प्रजातंत्र की धज्जिया उड़ रही है। बिहार में अपराधी का बेलगाम है यहां कोई सुरक्षित नहीं है। अन्य राज्यों में ज्यादा वेतन मांग है। स्वस्थ भारत में सेविका सहायकों का अहम भूमिका रहता है।
उन्होंने कहा कि सत्ता आने पर सबसे ज्यादा बिहार में आंगनबाड़ी सेवकों का वेतनमान रहेगा। बिहार सरकार द्वारा कर्मचारियों लगातार लाठी डंडा बरसा रही है। बिहार में अभी भी संपदा काफी है, ईमानदारी पूर्वक काम होने पर बिहार के लोग दूसरे राज्य में काम करने नहीं जाएंगे। वही जिला पार्षद प्रतिनिधी डा संजय यादव,जिला पार्षद प्रदीप चौरसिया,आसिफ शाह ने धरना को संबोधित करते हुये कहा कि सेविका सहायिकाओं का मांग जायज है।पोषाहार योजना एवं मानदेय की राशी काफी कम है।वेतन एक समान होना चाहिए। मानदेय ,प्रोत्साहन राशि एवं इनकी मांगो को जिला परिषद के सदन में उठायेगें सेविका-सहायिकाओ ने गीत-संगीत के माध्यम से मांगें रखा।कहा कि जो आंगनबाडी की बात करेगा,वही बिहार में राज करेगा। इस अवसर पर रेखा कुमारी,पूनम कुमारी,चिन्ता कुमारी,रीना देवी,उर्मिला देवी,कलावती कुमारी,उषा कुमारी,बाबी कुमारी,बसंती कुमारी,सोनमति कुमारी आदि शामिल थे।