रफीगंज में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक आयोजित।

2 Min Read
- विज्ञापन-

 

- Advertisement -
Ad image

सभी पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है, अंचलाधिकारी।

औरंगाबाद।रफीगंज थाना के सभागार भवन में आगामी दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी अवधेश कुमार सिंह एवं संचालन थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने किया। अंचलाधिकारी ने कहा कि सभी पूजा स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है, साथी दोनों समुदाय के उपस्थित लोगों को कहा कि मिलजुल कर शांति ढंग से पर्व मनाएं, जो भी उपस्थित लोगों ने समस्या बताया उसे शीघ्र ही दूर करने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने ने कहा कि सभी पूजा स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।थाना अध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि सप्तमी ,आठवीं ,और नवमी एवं दसवीं को में शहर में भीड़ भाड़े वाली जगहों पर बड़े वाहनों एवं छोटे वाहनों तथा पर दो पहिया वाहन पर आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। क्षेत्र में किसी तरह की समस्या हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार गुप्ता उर्फ योगी एवं झीकटिया के ग्रमीण ने शांति समिति बैठक के दौरान गौ मांस पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के मांग किया, राजा बीघा पुल पर जाम की समस्याओं को अवगत करवाया, डिवार स्थान नीम के पेड़ के पास शरारती तत्वों पर निगरानी बढ़ाने की मांग किया तथा थाना से बड़ी दुर्गा देवी स्थान तक रास्ता में मोरम भरवाने की बात कही एवं धुनिया मोहल्ला में लाइट की व्यवस्था करने की मांग की गई।

इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष संतोष कुमार साव, राजद नेता नुरुल हुदा खान, वार्ड पार्षद राजेश गुप्ता, रविंद्र सिंह, पवन शौण्डिक,मंटु शर्मा,अजय गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि महिद खान, राजू गुप्ता, प्रोफेसर विनय कुमार गुप्ता, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार दास , पूर्व उप मुख्य पार्षद हरेंद्र कुमार,जदयू नेता कौशल चंद्रवंशी, प्रवीण चंद्रवंशी ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि जुबेर अंसारी , फहद शाही ,किशु गुप्ता, राहुल शर्मा, प्रांशु सिंह राजपूत, दीपक पासवान, शुभम सिंह, मुजाहिर मुस्तफा, लड्डू खान,मनोज सिंह, विवेक राणा, अरविंद राज सिंह, गोपाल प्रसाद, शहनवाज आलम,गनपत सिंह,राम लखन प्रसाद, योगेंद्र ठाकुर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page