धर्मशाला से समाहरणालय तक बने फ्लाईओवर, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप ने की मांग

2 Min Read
- विज्ञापन-

- Advertisement -
Ad image

धर्मशाला से समाहरणालय तक फ्लाईओवर बनाने को लेकर की मांग

औरंगाबाद।पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नें जिले वासियों को धर्मशाला से रमेश चौक तक महाजाम से मुक्ति दिलाने के लिए बुधवार को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री को पत्र लिखकर धर्मशाला मोड़ से समाहरणालय तक फ्लाईओवर बनाने की मांग को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया है। जिसमें बताया गया है की जामा मस्जिद से सब्जी मंडी तक घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कभी-कभी तो हालत इतनें ज्यादा खराब हो जाते हैं कि पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है

इसी बीच अगर जाम में एंबुलेंस फस जाए तो मरीज की जान पर भारी पड़ जाति है। जबकि बिहार के कई जिले में लोगों को जाम से समस्या से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर का निर्माण कराया गया है। जबकि घंटो जाम की स्थिति रहने पर प्रदूषण का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है। विश्व प्रदूषण मुक्त होना चाहता है। अगर

फ्लाईओवर का निर्माण कर दिए जाएंगे तो जाम की स्थिति नहीं बनेगी और ना हीं प्रदूषण का खतरा होगा

अभी तक ट्रैफिक थाना भी पूरी तरह से कार्यरत नहीं है।हालांकि ट्रैफिक थाना की स्वीकृति गृह विभाग के द्वारा दी गई है।बस इसे पूरी सख्ती के साथ से धरातल पर उतरने की जरूरत है।जिले में पूर्व जिला अधिकारियों को भी इस महाजाम से निजात दिलाने को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया गया था। वर्तमान जिला पदाधिकारी को राघवेंद्र प्रताप ने पूर्ण विश्वास के साथ फिर से एक बार ध्यान आकर्षित कराया है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page