बनारस ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत परिजनों का है रो रो कर बुरा हाल
औरंगाबाद। शहर के सिन्हा कॉलेज के समीप स्कूटी ऑटो की टक्कर में घायल हुए 15 वर्षीय किशोर की 16 वें दिन बनारस के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक किशोर की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के कचनपुर निवासी बैद्यनाथ यादव के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल बैजनाथ यादव वार्ड 32 के अनुग्रह नगर में मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रह रहे हैं और व्यावसायिक कार्यों से जुड़े हुए हैं।
बताया जाता है कि किशोर शनिवार 14 अक्टूबर की देर शाम बाजार से सब्जी लेकर घर लौट रहा था। तभी कॉलेज के समीप उसके स्कूटी के सामने एक साइकिल सवार आ गया और उसने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन उसी दौरान दूसरी दिशा से तेज गति से आ रहे एक ऑटो ने उसकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया।
लेकिन उस वक्त तक उसकी पहचान नहीं हुई थी।इस हादसे की सूचना पर वार्ड 32 की वार्ड पार्षद सुमन देवी के प्रतिनिधि सचिन कुमार उर्फ सोनू एवं सिंह कॉलेज कर्मी अमरेंद्र सिंह सदर अस्पताल पहुंचे और इसकी सूचना परिजनों को देते हुए उसकी स्थिति को गंभीर देख इलाज के वहां पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल से नारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल जमुहार लेकर पहुंचे।
परंतु यहां भी उसकी स्थिति नाजुक बताते हुए चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर बनारस के लिए रेफर कर दिया। जहां 16 वे दिन सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान किशोर ने दम तोड दिया। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सचिन ने बताया कि राहुल घर का इकलौता पुत्र था और इसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।मां, पिता,दादा सहित दो छोटी बहनों का रो रो कर हाल बुरा है।