हाई टेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

1 Min Read
- विज्ञापन-

कुमार रंजीत

- Advertisement -
Ad image

गोह (औरंगाबाद) गोह थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में सोमवार की देर शाम हाईटेंशन तार की चपेट मे आने से युवक की मौत हो गयी। मृतक की पहचान उसी गांव निवासी शिवपूजन यादव के पुत्र उदय कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि वह देर शाम शौच करने की बात कहकर घर से निकला था। इसी दौरान ट्रांसफार्मर के समीप अर्थिंग में विद्युत धारा प्रवाहित हो रही थी जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

हालांकि आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और जिंदा समझकर गोह सीएचसी में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। इधर गोह पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वहीं क्षेत्र संख्या (6) के जिला पार्षद प्रतिनिधि श्याम सुंदर व समाजसेवी चंदन कुमार परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और मुआवजा दिलाने की बात कही है। इधर उदय की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page