लग्जरी कार से आए चोरों ने एटीएम काटकर उड़ाए साढ़े चार लाख रुपए, हुए आसानी से फरार

2 Min Read
- विज्ञापन-

चितरंजन कुमार

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद। जिले में एटीएम चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार के पूर्वाहन सुबह होने से पहले ही लग्जरी कार से आकर चोरों ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरा पर काला स्प्रे मारकर धुंधला कर दिया और गैस कटर मशीन से एटीएम मशीन को काटकर लगभग 4 लाख 50 हजार रुपया चोरी कर ली।घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के रानीकुआँ स्थित पैक्स अध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह के मकान में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम की है।जहा गुरुवार के पूर्वाहन 1 बजकर 31 मिनट पर एटीएम के सामने रोड से एक लग्जरी कार शैलवा के तरफ जाती है और पुनः 1 बजकर 34 मिनट में वापस लौट जाती है। इस कार से व्यक्ति उतरता है और आस पास की स्थिति एवं खुद की सुरक्षा का  जायजा लेता है।

पुनः एक व्यक्ति एटीएम के अंदर प्रवेश करता है और कैंपस में लगे कैमरा पर स्प्रे मारकर धुंधला कर देता है।धुंधला करने के बाद चोर गाड़ी से गैस कटर मशीन लाते हैं और एटीएम मशीन को काटकर चोरी की गई सारी राशियों को 10 मिनट में लेकर रफूचक्कर हो गए।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

घटना की सूचना पाकर मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा दल बल के साथ पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर करवाई में जुट गयें।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page