अफवाहों पर किसी भी प्रकार के ध्यान ना दें किसी भी सहायता के लिए जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें,डीएम त्यागराजन एसएम

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया, 16 नवंबर 2023, छठ पर्व के अवसर पर जिला वासियो से डीएम ने अपील किया है कि अफवाहों से सचेत रहें, अफवाहों पर ध्यान न दें एवं किसी भी प्रकार की सहायता हेतु जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष सं० 0631 2222253, 2222259 – अथवा डायल करें – 112

- Advertisement -
Ad image

■ घाट एवं उसके आस-पास पटाखों की बिक्री एवं पटाखें जलाने पर प्रतिबंध है, पाये जाने पर सख्त कारवाई की जायेगी।

■किसी भी लावारिस वस्तु, बैग, उपकरण या संदेहजनक व्यक्ति दिखाई दे तो तत्काल इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को दें।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

■सभी छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि सुरक्षा हेतु नदी / तलाब में बैरिकेट लगाये गये है कृपया बैरिकेट एवं रस्से को पार न करें।

■घाट पर आने-जाने के क्रम में कृपया कतारबद्ध होकर चले ।

■ गहरे पानी में न जायें, खतरनाक घाटों पर ना जायें।

■ यदि आप छोटे बच्चों को छठ पर्व में घाटों पर लेकर जा रहे हैं तो उनकी जेबों में ( या गले में लौकेट के तरह) घर का पता एवं अभिभावक का मोबाईल नं. अवश्य रख दें।

■ जल्दबाजी न करें एवं व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग करें। आपकी जल्दीबाजी दूसरों के लिए हानिकारक हो सकती है।

■ निर्धारित मार्गों पर ही चलें। वाहन निर्धारित स्थल पर ही पार्क करें। यातायात नियमों का पालन करें।

■ व्यवस्था बनायें रखने में कृपया पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें।

ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिलेवासियों को छठ महापर्व के अवसर पर शुभकामनाएं दिया है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page