औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड के दुर्गा गैरेज के पास मंगलवार की रात लहरिया कट बाइक सवार युवक ने एक 40 वर्षीय साइकिल सवार की जान ले ली।मृतक की पहचान शहर के वार्ड संख्या 11 निवासी जीवेंद सिंह के रूप में की गई है।जो जितेंद्र सिंह के मकान में किराएदार के रूप में पिछले कई वर्षो से रहते थे और वही खटाल चलाकर अपने परिवार के जीवन का निर्वहन कर रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जीवेंद्र साइकिल से दूध देकर जैसे ही दुर्गा गैरेज के समीप पहुंचे वैसे ही लहरिया कट बाइक सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।जिससे घटनास्थलनपर ही उनकी मौत हो गई।इस हादसे में उनका पुत्र भी घायल हो गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा उसे जिंदा समझकर सदर अस्पताल लाया गया।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।घटना की सूचना मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंचे जहां उनके चित्कार से सदर अस्पताल गूंज उठा।
हादसे की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने जीवेंद्र के शव के पोस्टमार्टम के लिए रात्रि में ही डीएम श्रीकांत शास्त्री एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री विजयंत से आग्रह किया। आग्रह पर डीएम ने पोस्टमार्टम कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया।सूचना पर नगर थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर रात्रि 11 बजे परिजनों को सौप दिया है।हादसे के बाद पुलिस ने बाइक को जप्त करते हुए आगे की कारवाई में जुट गई है।