नबीनगर पूर्व विधायक के प्रयास से 4 नई सड़कों के निर्माण की मिली स्वीकृति

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।नबीनगर के पूर्व विधायक वीरेन्द्र कुमार सिंह के प्रयास से क्षेत्र के सड़क विहीन गांव-टोले का अब कायाकल्प होगा। अभी 4 गांव-टोले को नई सड़क की सौगात ग्रामीण कार्य विभाग से मिल चुकी है, जिसमे शीघ्र ही फेज-टू-फेज काम लगेगा।

- Advertisement -
Ad image

जिला जदयू प्रवक्ता औरंगाबाद काराकाट सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने बताया कि पहला सड़क बारुण दाउदनगर पथ से सुन्दर गंज केशव पुर दूसरा सड़क कटेया मखरा पथ से बैरिया बीघा तीसरा PMGSY रोड अंजनिया से बसडीहा चौथा PMGSY पथ महदी से बिंदुलिया तक समुदाय के बहूलता वाले गांव-टोले जो अभी भी पहुंच पथ से वंचित थे वहां स्वीकृति दी गयी है।

वहीं औरंगाबाद के पूर्व सांसद सह नबीनगर के पूर्व विधायक बीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि 29 मई 2020 को मंत्री ग्रामीण कार्य विभाग से मिलकर इन गांवों को सङक से जोङने संबंधी मांग-पत्र दिया गया था, जिसकी स्वीकृति विभाग द्वारा मिला जिसे और कई सड़क को भी मेरे द्वारा बनाने का मांग किया गया था वो भी जल्द बनाया जाएगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वहीँ पूर्व विधायक को जदयू नेता ने बधाई दीए हैं बधाई देने वाले में पूर्व विधायक रफीगंज सह जदयू जिला अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह,राज परिषद सदस्य अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष महावीर मेहता, जिला महासचिव नागेंद्र सिंह, जिला महासचिव मुकेश पटेल, जिला महासचिव उदय पटेल, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बृजमोहन मेहता , अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष नबीनगर श्री कमलेश कुमार सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष बारुण उपेंद्र कुमार , जिला महासचिव विभूति पांडे , केदार यादव, बिंदेश्वरी सिंह मुखिया, जिला सचिव केसर अली, नबीनगर मीडिया प्रभारी सोनू सोनी, नवीनगर प्रखंड उपाध्यक्ष विजेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, जिला महासचिव रंजीत कुमार सिंह एवं नवीन नगर विधानसभा के तमाम जनता जनार्दन द्वारा आभार प्रकट किया गया

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page