मगध विश्वविद्यालय के कुलपति नें परीक्षा समिति की बुलाई आपात बैठक दिए आवश्यक निर्देश

2 Min Read
- विज्ञापन-

                    राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

गया।मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत कुलपति प्रो एसपी शाही की अध्यक्षता में परीक्षा समिति की आपात बैठक हुई, जिसमें लंबित स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं को यथाशीघ्र संचालित करने एवम परीक्षाफल के प्रकाशन हेतु समितियों का गठन किया गया। जिसमें चार वर्षीय स्नातक की परीक्षाओं के संचालन हेतु भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार एवं स्नातकोत्तर स्तर की परीक्षाओं का संचालन हेतु शिक्षा संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो सुशील कुमार, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के परीक्षाओं के संचालन हेतु डॉ संजय कुमार तिवारी को समन्वयक बनाया गया है।

कुलपति प्रो शाही ने कहा कि परीक्षाओं का संचालन हर हालत में ससमय कराना एवं परीक्षाफल प्रकाशित करना होगा। दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों एवम अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही होगी। प्रतिदिन 4 बजे समीक्षा बैठक का आयोजन होगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिसमे प्रतिदिन की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।जिस सेमेस्टर का परीक्षाफल प्रकाशित नहीं हुआ है, उन विद्यार्थियों को मौका देते हुए अगले सेमेस्टर का परीक्षा प्रपत्र भरने की अनुमति दी जाएगी, परंतु अनुत्तीर्ण होने की स्थिति में उनका परीक्षाफल प्रकाशित नहीं किया जाएगा।

सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग में ही परीक्षा की उतरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करायेंगे।लेकिन इसके लिए परीक्षकों के नाम का पूर्व अनुमोदन लेना होगा। प्रमाणपत्र में जो व्याकरण संबंधित त्रुटि थी उसे दूर करके यूजीसी के मानक के अनुसार प्रारूप का अनुमोदन परीक्षा समिति द्वारा किया गया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page