गया के मोहनपुर में बोरवेल में गिरने से 2 वर्षीय बच्चे की हुई मौत डीएम ने व्यक्त की गहरी संवेदना

1 Min Read
- विज्ञापन-

प्रतीकात्मक तस्वीर

- Advertisement -
Ad image

डीएम ने कहा बोरवेल कराते समय पूरी तरह से बरतें सावधानी

गया,जिले के मोहनपुर के अंकोला पंचायत में राजेंद्र यादव के निजी घर में बोरिंग करवाया जा रहा था। उस दौरान बोरिंग में दो साल का बच्चा गिर गया था। सूचना प्राप्त होते ही मोहनपुर प्रखंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती गांव के उक्त स्पॉट पर बीडीओ एवं थाना प्रभारी पहुंचे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उसी दौरान जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने अपर मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार को मामले की जानकारी दिया, जिसके उपरांत पटना से भी एनडीआरएफ की टीम को सहायता हेतु गया के लिए रवाना किया गया। इसके साथ ही एम्बुलेंस तथा मेडिकल टीम भी स्पॉट के लिये रवाना हुई है।

अफसोस की बात है कि त्वरित रूप से तत्काल लोकल जेसीबी के माध्यम से बच्चे को बोरिंग से निकालने के प्रयास में जुट गए। परंतु बच्चे की मृत्यु हो गई।

जिला पदाधिकारी ने बताया कि घटना काफी दुखद है। परिवार के प्रति संवेदना है। जो भी अग्रेतर कार्रवाई है, वह की जा रही है। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से अपील किया है की बोरिंग करते वक्त पूरी सावधानी बरतें।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page