औरंगाबाद: नवीनगर प्रखंड के माली थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में हार्वेस्टर की साफ सफाई के दौरान हार्वेस्टर से गिरकर एक 38 वर्षीय पंजाब का मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल मजदूर की पहचान पंजाब के संगरूर जिले के सोलर ग्राट गांव निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार कुलदीप पंजाब से औरंगाबाद के बैरिया में धान की कटाई करने के लिए हार्वेस्टर लेकर आया हुआ था. शुक्रवार की सुबह हार्वेस्टर को बंद कर वह उसके ऊपर चढ़कर सफाई कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह अनियंत्रित होकर हार्वेस्टर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद अन्य लोगो द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया.