जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित दिए आवश्यक निर्देश

3 Min Read
- विज्ञापन-

मोतिहारी जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल  की अध्यक्षता में डॉ राधाकृष्णन सभागार , मोतिहारी में सभी विभागों के कार्य प्रगति का जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय संबंधित पदाधिकारियों के साथ सोमवारीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई ।

- Advertisement -
Ad image

समीक्षा के क्रम में निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि भूमि विवादों का निपटारा हेतु सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि उपसमाहर्ता ,अंचलाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाए ।

औद्योगिक विकास मामले में भूमि शीघ्र उपलब्ध की जाए ।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

उन्होंने कहा कि सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का प्रतिदिन निरीक्षण रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करें।

पंचायत/नगर पालिका उप निर्वाचन- 2023 के सफल आयोजन हेतु उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

शीत लहर प्रकोप से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग/ नगर निकाय/ आपदा विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रैन बसेरा का निरीक्षण, कंबल का वितरण, मुख्य स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था हर हाल में सुनिश्चित की जाए ।

संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु चिह्नित भूमि का प्रस्ताव शीघ्र भेजना सुनिश्चित करें ।

मोतिहारी शहर में ऑफीसर्स क्वार्टर निर्माण हेतु जमीन चिन्हित करने का उन्होंने निर्देश दिया ।

परिवहन विभाग के समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि हिट एंड रण में मृतक का भुगतान शीघ्र करना सुनिश्चित करें

सभी लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी स्तर से लंबित मामलों का निष्पादन में प्रगति लाने का उन्होंने निर्देश दिया ।

उन्होंने कहा कि एमजेसी/ सीडब्लूजेसी मामले का निष्पादन शीघ्र सुनिश्चित किया जाए।

समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि मत्स्य /पशुपालन/कब्रिस्तान घेराबंदी /शिक्षा/स्वास्थ्य /कल्याण/कृषि /आपदा/ पथ निर्माण/ पंचायती राज विभाग/परिवहन /ग्रामीण कार्य आदि विभाग द्वारा चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करते हुए आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता आपदा, सभी अनुमंडल पदाधिकारी , जिला भू -अर्जन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, नगर आयुक्त, वरीय कोषागार पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारीगण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ें थें ।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page