औरंगाबाद।राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी(सत्य) के बैनर तले शहर के गांधी मैदान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद औरंगाबाद में उन्हे श्रद्धांजलि देने के लिए आगामी 27 दिसंबर को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजन की जानकारी देते हुए राजपा के बुद्धिजीवी सेल के जिलाध्यक्ष विमलेश सिंह ने बताया कि इस श्रद्धांजलि सभा में राजपूतों के मन सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए समर्पित रहने वाले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेर सिंह राणा जी का आगमन होने जा रहा है।
जिसमें जिले के लाखों लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।श्रद्धांजलि सभा में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को ने सिर्फ याद किया जाएगा।बल्कि समाज के हित में उनके सिद्धांतों पर चलने के प्रति सबों को संकल्पित किया जाएगा।
श्री सिंह ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा की तैयारी अंतिम चरण में है और इसके लिए जिले के सभी प्रखंडों में प्रचार वाहन से लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।ताकि गोगामेड़ी के बलिदान लोगों के दिल में बसे और उनकी यादें प्रेरणा के रूप में हमेशा साथ रहे।