जाप नेताओं ने सेवा एवं न्याय दिवस के रूप में मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव का जन्मदिन 

2 Min Read
- विज्ञापन-

गुरारू, गया जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव के 56 वें जन्मदिवस को सेवा एवं न्याय दिवस के रूप में मनाया है। इस दौरान जाप युवा नेता शशांक कुमार मोनू के नेतृत्व में युवाओं ने गुरारू प्रखंड के कमशेर नगर में गरीब और असहाय बच्चों के बीच पाठ्य पुस्तक सामग्री, मिठाई व अन्य जरुरी चीजों का वितरण किया है।

- Advertisement -
Ad image

उक्त अवसर पर शशांक कुमार मोनू के साथ मणि संकर केशरी, अनिल आर्या, बिट्टू कुमार, मोहन कुमार, शम्भू यादव, आशीष कुमार, रौशन कुमार, ऋषि कुमार, शमीर शेखर सोनू, ललन माँझी, अनुज कुमार, जगदेव दास, गरीबन के साथ सैंकड़ो लोग मौजूद रहे हैं।

मोनू ने कहा कि श्री पप्पू यादव देश के एकमात्र ऐसे जननेता हैं, जिन्होंने असंख्य लोगों की सेवा अपने दम पर की है. कोसी का बाढ़ हो, कोयल नहर का आन्दोलन हो, कोरोना हो, पटना का बाढ़ हो, युवाओं की समस्या हो, महिलाओं की प्रताड़ना हो, रोजागर, स्वास्थ्य जैसे हर मामले में पप्पू यादव लोगों की आवाज बन कर सड़क से संसद तक संघर्ष करते हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मोनू ने कहा कि यादव युवाओं के आदर्श हैं। वे सबों के चेहरे पर मुस्कान लाने और प्रदेश व देश की शासन व्यवस्था में अमूल चुल परिवर्तन लाने के लिए महान संघर्ष के पथ पर अग्रसर हैं। उन्हें लोग नेता से ज्यादा सेवक के रूप में जानते हैं और इस वजह से वे जननेता की रूप में लोगों के बीच पसंद किये जाते हैं।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page