जयंती पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई एवं पंडित मदन मोहन मालवीय

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री भाजपा के संस्थापक श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय जी का जन्म जयंती समारोह हसपुरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम डुमरा में भाजपा नेता सुभाष चंद्र पांडे के आवास पर मनाया गया।

- Advertisement -
Ad image

सर्वप्रथम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के तैल चित्र पर भाजपा के सभी नेताओं एवं ग्रामीणों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया तदुपरांत वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के साथ जन्म जयंती समारोह आरंभ हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा ने किया जबकि कार्यक्रम की संचालन भाजपा के प्रखंड महामंत्री अनिल कुमार आर्य के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में औरंगाबाद के जिला प्रभारी श्री मनोज कुशवाहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। श्री मनोज कुशवाहा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी मात्रा पार्टी है जो जाति की नहीं जमात की राजनीति करनी जानती है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास जो भारत के वर्तमान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मूल मंत्र है इसी मूल मंत्र से भारत आज पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रही है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष कीड़ा मंच बिहार प्रदेश के पूर्व क्षेत्रीय प्रभारी कुंदन पांडे ने कहा कि श्रद्धेय है अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के लिए ताल कटोरा स्टेडियम से सींहनाद करते हुए भाजपा रूपी एक बट वृक्ष लगाया भाजपा के देव तुल्य कार्यकर्ताओं के मेहनत के फल स्वरुप आज हम गौरवन्मित है की अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वारा लगाया गया बट वृक्ष आज विशाल बट वृक्ष के रूप में स्थापित हो चुका है अर्थात विश्व के सबसे बड़ी राजनीति पार्टी के रूप में भारतीय जनता पार्टी राष्ट्र सेवा में निरंतर कार्य कर रही है।

पांडे ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के नेतृत्व में जो विकास का संकल्प लाल किला के प्राचीर से लिया गया था आज उसे संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने का काम भारत के वर्तमान यशस्वी प्रधानमंत्री विश्व के सर्वमान्य नेता श्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला महामंत्री रवि शंकर शर्मा ने कहा कि अटल जी एक ऐसे महापुरुष थे जो सदैव देश हित के लिए कार्य करते रहे उनके नेतृत्व में हमारा देश विश्व के छठे स्थान पर सर्वशक्तिमान होकर की उभरा उनके नेतृत्व में पोखरण में परमाणु बम का सफल परीक्षण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि ननका बाबू ने कहा कि अटल जी एक व्यक्ति नहीं एक विचारधारा थे अटल जी के नेतृत्व में हमारा देश में चाहूं मुखी विकास हुआ। कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने अपनी अपनी विचार को रखा तथा अटल बिहारी वाजपेयी जी के द्वारा किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सुभाष चंद्र पांडे, शक्ति केंद्र प्रमुख डुमरा सत्येंद्र पांडे, वार्ड सदस्य कमलेश पटेल अभय शर्मा,सभी बूथों के संयोजक दर्जनों की संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page