सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के पुनपुन रोड के समीप अवस्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में वैश्य समाज जम्होर की अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी घनश्याम प्रसाद खत्री ने किया जबकि संचालन सुरेश विद्यार्थी द्वारा किया गया।
बैठक में औरंगाबाद वैश्य समागम के जिला संयोजक जितेंद्र गुप्ता समाजसेवी गौरव अकेला की गरिमामई उपस्थिति रही एवं उनके देखरेख में वैश्य समाज जम्होर का गठन किया गया।
सर्वसम्मति से वैश्य समाज का अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष राजू कुमार वर्मा,महासचिव नवनीत कुमार , सचिव संजय गुप्ता,संगठन सचिव जितेंद्र कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष पन्ना गुप्ता सह कोषाध्यक्ष अशोक कुमार शौंडिक एवं रामध्यान प्रसाद को बनाया गया।जबकि,वैश्य युवा मंच की जिम्मेवारी पंकज कुमार को दी गई।
उन्हें वैश्य युवा मंच का अध्यक्ष बनाया गया जबकि उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल,महासचिव ऋतिक कुमार,सचिव रिशु कुमार गुप्ता,संगठन सचिव विकी कुमार, कोषाध्यक्ष मोहित जायसवाल सह कोषाध्यक्ष मनीष कुमार शौंडिक एवं विकास केसरी को बनाया गया।
संरक्षक मंडल का सदस्य राजकिशोर जायसवाल,विजय जायसवाल,सुधीर स्वर्णकार,अनिल अग्रवाल,श्री राम प्रसाद,अनूप कुमार गुप्ता,सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, पूर्व पैक्स अध्यक्ष चंद्रावती देवी,विजय प्रसाद गुप्ता,अजय प्रसाद,उमा प्र स्वर्णकार को बनाया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि वर्तमान परिवेश में वैश्य समाज को एकजूट होने की आवश्यकता बढ़ गई है क्योंकि हमारी जितनी भागीदारी है उतनी हिस्सेदारी मिल नहीं पा रही है। ऐसी स्थिति में हम सभी अगर एकजुट हो जाएंगे तो हमें राजनीतिक हिस्सेदारी अवश्य मिलेगी।