औरंगाबाद शनिवार को देव प्रखंड के ग्राम पंचायत- बरंडा रामपुर के ग्राम पचमो में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय के मैदान में जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में पूर्वाह्न 10:30 बजे से जन समाधान कार्यक्रम निर्धारित है।
इस जन समाधान कार्यक्रम में लोगों की समस्याओं के त्वरित निष्पादन हेतु सभी विभागों द्वारा कार्यान्वित योजनाओं का स्टॉल लगाया जाएगा। इस जन समाधान कार्यक्रम में औरंगाबाद जिले की आम जनता को आमंत्रित किया जाता है।
जन समाधान कार्यक्रम में आम जनता की समस्याओं के समाधान हेतु सभी विभागों के संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।