औरंगाबाद।शराब माफियाओं के द्वारा शराब बेचने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं लेकिन शराब माफियाओं पर औरंगाबाद पुलिस काफी इन दोनों सख्त दिख रही है।और लगातार जांच अभियान चलाकर उनके मंसूबों को नाकाम किया जा रहा है।
झारखंड से सटे सीमावर्ती इलाकों में विशेष रूप से सघन तलाशी ली जा रही है। साथ हीं सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यापक रूप से अभियान चलाकर शराब माफियाओं पर पुलिस के द्वारा नकेल कसी जा रही है।
एसपी स्वप्ना गौतम मे श्राम के निर्देशन में मद्यनिषेध अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। जिसका नतीजा भी लगातार देखने को मिल रहा को शनिवार को माली थाना के द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए ग्राम सिमरा से रंजन सिंह पिता रामदेव सिंह के घर के पास झाड़ी से कुल-4.14 लीटर देशी तुलसी शराब जप्त/बरामद किया गया है।
माली थाना कांड संख्या-01/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा ढीवरा थाना द्वारा मद्यनिषेध अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कुल 40.14 लीटर देशी टनका शराब जप्त बरामद किया गया है। संदर्भ में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई जारी है। जबकि गुरुवार को अलग-अलग कांडों में 11 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया है।