अपराधियों के भय से कुटुंबा के महाराजगंज से पलायन कर गया एक परिवार,घर के मुख्यद्वार पर टांगा इससे संबंधित बैनर

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव से अपराधियों के डर से एक परिवार शनिवार को घर छोड़कर दूसरे जगह पलायन कर गया और इससे संबंधित एक बैनर अपने घर के मुख्य द्वार पर टांग गया है।जिसमे थानाध्यक्ष पर आवेदन देने के बाद भी आरोपियों पर कारवाई न करने का आरोप लगाया है।

- Advertisement -
Ad image

घर पर टांगे गए बैनर में घर के मालिक विजय कुमार पाठक ने लिखा है कि मेरे घर पर हथियारों से लैस अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला और फोन पर जान से मारने की धमकी देने के बाद कुटुंबा पुलिस को जांच हेतु लिखित आवेदन देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुआ। अपराधियों के डर से हमलोग पूरा परिवार जान माल की रक्षा हेतु घर बार छोड़ कर जा रहे हैं।

मेरे परिवार के किसी सदस्य के साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटती है या घर में चोरी डकैती होती है तो इसकी जिम्मेवारी अपराधियों के साथ-साथ कुटुंबा पुलिस प्रशासन की होगी। हालांकि बना टांगे जाने के बाद सूचना मिलते हैं कुटुंबा पुलिस ने बैनर को जप्त कर लिया है। इधर ही संबंध में एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस संबंध में पूछे जाने पर विजय कुमार पाठक ने बताया कि 26 दिसंबर की रात उनके बेटे ने फोन कर बताया कि 10 बजे के करीब तीन लोग उनके घर पर आए और दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। जब दरवाजा नहीं टूटा तो किसी तरह छत पर चढ़कर नीचे उतर आए और अंदर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। तीनों बंदूक और धारदार हथियार से लैस थे।

उन्होंने बताया कि हल्ला मचाने पर आसपास के लोग जब जुटने लगे और तब तक हरिहरगंज थाने की पुलिस भी पहुंच गई जिससे सभी भाग निकले।उन्होंने बताया कि बाद में फोन कर जान मारने की धमकी भी अनलोगों के द्वारा दी गई है।जिसकी सूचना कुटुंबा थाना को भी दी गई और दो लोगों को नामजद बनाते हुए उनके मोबाइल नंबर भी दिए गए।जिससे धमकी मिली।

मगर कुटुंबा थाना द्वारा कोई कारवाई न होता देख उनके सामने पलायन करने के अलावा कोई चारा नहीं था।इसलिए अपनी जान की सुरक्षा देख परिवार के पांच सदस्यों के साथ।गांव छोड़ दिया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page