औरंगाबाद।रफीगंज प्रखंड के कोटवारा पंचायत के वर्तमान उपमुखिया प्रभा देवी के विरुद्ध पांच वाड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए हस्ताक्षर युक्त आवेदन पंचायत कार्यालय भवन अमरपुरा में आकर मुखिया बिंदेश्वर प्रसाद सिंह एवं पंचायत सचिव विकास कुमार के पास दिया।
वार्ड सदस्य विक्की नोनिया,अरमाना खातून,आसिमा खातून,आनंद कुमार,जितेश कुमार ने आरोप लगाया कि उपमुखिया मनमानी करते है। मुखिया विन्देश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि कोटवारा पंचायत में 14 वार्ड सदस्य है।पांच सदस्यो ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन दिया।सबंधित विभाग को आवेदन भेज देगे।