डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स, परिवहन, मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, औरंगाबाद की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स, परिवहन एवं मद्य निषेध विभाग की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में खान एवं भू तत्व विभाग के अंतर्गत बालू घाट की आगामी 5 वर्षों के बंदोबस्ती, जिला अंतर्गत स्थापित विभिन्न चेक पोस्टों के क्रियान्वयन के साथ अवैध खनन परिवहन पर समुचित रोकथाम हेतु की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई।

- Advertisement -
Ad image

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत अब तक कुल 16 बालू घाटों के सफल ई-नीलामी कराई जा चुकी है, शेष बालू घाटों की नीलामी दिनांक 27.1.2024 को निर्धारित है। जिला अंतर्गत बालू, गिट्टी एवं राख के अवैध खनन एवं परिचालन/ ओवरलोडिंग पर समुचित रोकथाम हेतु खनन, परिवहन विभाग एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त गश्ती/धावा दल के माध्यम से बारुण, नरारीकला, शंकरपुर एवं अन्य क्षेत्रों में निरंतर कार्रवाई की जा रही है। बारुण चेक पोस्ट पर अब तक कुल 9 फ्लाई ऐश के वाहन, 5 बालू के वाहन एवं 30 बिना वैध कागजातों के वाहन जप्त किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा अवैध खनन परिवहन के मामलों में दर्ज प्राथमिकी में आदतन अपराधी की पहचान हेतु पूर्व में संचालित बालू घाटों से जुड़े कर्मियों/ लाइनर/पासरगैंग की सूची तैयार कर उन पर विशेष निगरानी रखे जाने के साथ ही अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश सभी थाना अध्यक्षों को दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

समीक्षा में पाया गया कि जिला अंतर्गत संवेदनशील स्थल/बालू घाटों जहां अवैध खनन की संभावना बनी रहती है वैसे क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए दिनांक 28.11.2023 के उपरांत कोयरीडीह, नाउर, तेतरिया, मेवा बीघा-1, आदि में मशीन के माध्यम से मार्गों को अवरुद्ध किया गया है। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी को अवरुद्ध किए गए मार्गों पर सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिया गया।

बैठक में उत्पाद अधीक्षक ने बताया की दिसंबर माह में उत्पाद कार्यालय द्वारा कुल 1050 छापेमारी की गई। 421 मामलों में अभियोग दर्ज किया गया। कुल 467 गिरफ्तारी की गई जिसमें से 145 शराब बेचने वाले एवं 322 शराब सेवन करने वाले शामिल है। साथ ही पुलिस द्वारा 1077 छापेमारी की गई जिसमें से 106 अभियोग दर्ज किए गए कल 270 गिरफ्तारी की गई इसमें से 110 शराब बेचने वाले एवं 160 शराब सेवन करने वाले शामिल हैं।

इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी ने झारखंड से आने वाली सभी रास्तों एवं चेक पोस्ट पर सघन जांच के निर्देश दिए। उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर सभी संवेदनशील स्थानों पर छापामारी करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से कड़ी पूछताछ किया जाए तथा आगे एवं पीछे की कड़ी का पता लगाया जाए। उन्होंने जप्त शराब एवं वाहन के अधिग्रहण प्रस्ताव को समय पर समर्पित करने का निर्देश दिया। साथ ही सुदूर क्षेत्रों में सघन एवं प्रभावशाली छापेमारी हेतु ड्रोन जैसे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का भी सुझाव दिया।

इस बैठक में सहायक समाहर्ता गौरव कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक, अन्य पदाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष उपस्थित हुए।

Share this Article

You cannot copy content of this page