58वी राष्ट्रीय क्रॅस कन्ट्री चौपियनषिप का हुआ समापन्न

1 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

 

 गया 58वीं अन्तरराष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनषिप का अयोजन किया गया जिसमें पुरे भारत भर से 648 (बालक/बालिका) खिलाडियों नें भाग लिया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस आयोजन के समापन्न समारोह में जिले के गणमान पदाधिकारी गण मैजुद थें। इस आयोजन के समापन्न में गया जिलाधिकारी महोदय डॉ॰ त्यागराजन एस॰एम॰, भा॰प्र॰से॰ द्वारा ओवर ऑल ट्रॅफी देकर एथलेटिक्स चैपियनशिप का विधिवत् समापन किया गया।

इस आयोजन में उपस्थित श्री संजय सिन्हा, पुर्व स्पोर्ट्स डायरेक्टर, पुलिस महानिरिक्षक, मगध क्षेत्र, वरीय पुलिस अधिक्षक, वरीय उप समहर्त्ता, श्री अनुग्रह नरायण सिंह, जिला खेल पदाधिकरी, श्री नरेष कुमार चौहान, बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव, श्री इलाकत अलि, गया जिला के संचिव, मोती करिमी, श्री जितेन्द्र कुमार, गया जिला के तकनीकी पदाधिकारी के सहयोग से सफलता पूर्वक संपन्न किया गया। विजेता खिलाडियों की सूची-

■पुरूष-10 कि॰मी॰ खेल वाला में विजेता-राजस्थान एव उप विजेता महाराष्ट्र।

■ महिला-10 कि॰मी॰ खेल वाला में विजेता-उत्तर प्रदेश उप विजेता-रेलवे

■ पुरूष-20 कि॰मी॰ खेल वाला में विजेता-राजस्थान एव उप विजेता-महाराष्ट्रा

■ महिला-20 कि॰मी॰ खेल वाला में विजेता- महाराष्ट्रा एव उप विजेता-हरयाणा।

■ ओवर ऑल चैंपियनशिप में

■ महिला वर्ग विजेता- महाराष्ट्रा एव उप विजेता-रेलवे

■ पुरूष वर्ग में विजेता- राजस्थान एव उप विजेता-महाराष्ट्रा

Share this Article

You cannot copy content of this page