गया डीएम त्यागराजन ने मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना

1 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा 

- Advertisement -
Ad image

गया, 15 जनवरी 2024, डॉ० त्यागराजन एस०एम०, (भा०प्र०से), जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, गया द्वारा  दिनांक – 15.01.2024 को भारत निर्वाचन आयोग के निदेश के आलोक में गया-जिलान्तर्गत अवस्थित

225-गुरुआ, 226-शेरघाटी, 227- इमामंगज (अ०जा०), 228-बाराचट्टी, 229-बोधगया (अ०जा०), 230-गया टाउन, 231- टिकारी, 232 – बेलागंज, 233-अतरी एवं 234 वजीरगंज विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदाता जागरूकता रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जो अपने अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान केन्द्रो पर जाकर आम मतदाताओं के बीच जारूकता अभियान चलायेगे एवं उन्हे EVM/VVPAT से परिचित करायेगे ।

Share this Article

You cannot copy content of this page