औरंगाबाद।भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा के द्वारा जम्होर के चन्द्रिका स्मृति भवन के सभागार में मकर संक्रांति उत्सव 2024 के तहत साठ गरीबों के बीच कम्बल वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा औरंगाबाद के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, वाईस चेयरमैन मरगूब आलम, सचिव दीपक कुमार ,नगर परिषद औरंगाबाद के चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता , जनेश्वर विकास केंद्र के अध्यक्ष रामजी सिंह, महोत्सव पुरुष एवं जिले के वरीय अधिवक्ता सीधेश्वर विद्यार्थी, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा औरंगाबाद के राज्य प्रतिनिधि अजीत कुमार सिंह, सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज के भूगोल बिभाग के सेवा निवृत बिभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर रामाधार सिंह, सत्यचंडी धाम महोत्सव के अध्यक्ष राजेंदर सिंह , भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस जिला शाखा औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पप्पू,समाज सेवी दिलीप कुमार सिंह आदि के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। संचालन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी शाखा औरंगाबाद के पूर्व सचिव मनोज कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
आयोजक राज्य प्रतिनिधिअजीत् कुमार सिंह ने सभी आये हुए अतिथियों का स्वागत माला एवं बुके देकर किया। प्रोफ़ेसर रामाधार सिंह ने रेडक्रॉस की प्रशंसा करते हुए किये गये कार्यों के लिए जम कर तारीफ की। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के औरंगाबाद जिला शाखा के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह पप्पू जी ने आयोजक अजीत कुमार सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि ब्यक्तित्व के हिसाब से इनका कद छोटा किया गया एवं राजनैतिक महत्वकांक्षा के ये शिकार हो गये वरना ये बहुत आगे होते। रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह के द्वारा कोरोना पीरियड के कार्यक्रमों की भी जमकर प्रशंशा की। नगर परिषद के चेयरमैन उदय कुमार गुप्ता जी ने गरीबों के बीच कम्बल वितरण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि रेडक्रॉस बिपदा में आवश्यक रूप से सहायता पहुँचाने वाला संगठन है।
सतीश कुमारसिंह जी चेयरमैन रेडक्रॉस ने विस्तारपूर्वक रेड क्रॉस के द्वारा किये गये कार्यों के बारे में उपस्थित लोगो से कहा कि ईश्वर करे किसी को भी सहायत लेने की आवश्यकता न पड़े बल्कि जो आज गरीब है वे कल दूसरे को सहायता पहुँचाने के लिए सक्षम हो। वाईस चेयरमैन् मरगूब आलम एवं सचिव दीपक कुमार ने भी सभा को सम्बोधित किया।