राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।एसबीआई नें सचिव ग्रामीण विकास विभाग बिहार पटना निर्देश के आलोक में विशेष रूप से दो जगहो पर कैंप के माध्यम से मंगलवार को सदर प्रखंड कर्मा रोड स्थित बिजली ऑफिस के समीप एवं बद्री नारायण मार्केट के पास भारत सरकार के द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगों को जानकारी विशेष कैंप के माध्यम से दी।
जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री जनधन योजना, केसीसी ऋण योजना, ज्योति जीवन बीमा,पीएम स्वनिधि योजना के बारे में उपस्थित लोगों को रमेश चौक स्थित एसबीआई के मुख्य प्रबंधक विकास कांत सिंहा के द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई गई। वहीं पीएम स्वनिधि के तहत लाभ प्राप्त कर रहे उपस्थित लोगों ने बताया कि भारत सरकार की ओर से चलाए जा रहे हैं इस योजना से हम लाभ प्राप्त कर व्यापार चलाकर जीवन यापन कर रहे हैं।
यह बहुत ही अच्छी योजना है।इस योजना के तहत बैंकों के द्वारा आसानी से न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध हो रहा है। यह गरीबों के उत्थान के लिए बहुत अच्छी योजना है। इस अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के अध्यक्ष सतीश कुमार नें उपस्थित लोगों को बताया कि पीएम स्वनिधि एवं विश्वकर्मा योजना के लाभ लेने के लिए लाभार्थी रजिस्ट्रेशन कराकर बैंक के नजदीकी शाखा से संपर्क करें।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक विकास कांत सिंहा,क्षेत्रीय कार्यालय से संजय कुमार,भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी औरंगाबाद के अध्यक्ष सतीश कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें।