औरंगाबाद। अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष व पैगाम ए इंसानियत सामाजिक संस्था के जिलाध्यक्ष मो. शाहनवाज खान उर्फ सल्लू खान ने एक बार फिर रविवार के पूर्वाहन ढाई बजे सदर अस्पताल में भर्ती एक मरीज को ब्लड उपलब्ध कराकर उसकी जान बचाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओबरा थाना क्षेत्र के कारा पंचायत के बभनडीहा गांव निवासी मो. शफीक को शनिवार की रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती के समय उनका हिमोग्लोबिन मात्र 4.2 ग्राम था ऐसी स्थिति में चिकित्सकों ने उन्हे तत्काल एक यूनिट ब्लड चढ़ाने की सलाह दी। मगर उस वक्त कोई डोनर नहीं होने के कारण उन्हें ब्लड नही मिल पा रहा था।
ऐसे में सदर अस्पताल के चिकित्सक ने सल्लू खान को इसकी जानकारी दी। जानकारी मिलते ही सल्लू सदर अस्पताल पहुंचे और अपना डोनेशन कार्ड ब्लड बैंक को उपलब्ध कराकर मो. शफीक के लिए एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराकर जान बचाई।
इतना ही नहीं चिकित्सक की सलाह पर दो यूनिट और ब्लड के लिए डोनर की व्यवस्था की ताकि शफीक जल्द स्वस्थ हो सके। सल्लू खान के इस कार्य के लिए मरीज के परिजनों ने उन्हे हृदय से धन्यवाद दिया।