ड्रोन से सभी रूटों का लिया गया जायजा
औरंगाबाद।जिले में रविवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा नगर क्षेत्र में कल होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा दिवस के परिप्रेक्ष्य में विधि व्यवस्था का जायजा लेने हेतु सभी संवेदनशील स्थानो पर फ्लैग मार्च किया गया।उनके द्वारा समाहरणालय औरंगाबाद से शुरू करके रमेश चौक होते हुए जामा मस्जिद, गणेश मंदिर एवं फिर टिकरी मोड एवं जुलूस के रूट पर पड़ने वाले सभी संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया।
उनके द्वारा ड्रोन से भी सभी रूटों का जायजा लिया गया। ड्रोन से निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानो पर इट पाए गए जिसे संबंधित लोगों को यथा शीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया। नगर थाना अध्यक्ष को उन सभी लोगों को नोटिस करने का निर्देश दिया गया ताकि वह अचूक रूप से ईटों को हटा लें।अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए वहां घरों के छत पर पुलिस कर्मी की तैनाती हेतु निर्देश दिए गए।
शहर में लगे बैरिकेडिंग के निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा कार्यपालक अभियंता, भवन को कुछ और स्थानो पर बैरिकेडिंग हेतु निर्देश दिए गए। फ्लैग मार्च के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा स्थानीय लोगों से बातचीत किया गया एवं अनुरोध किया गया कि कल प्राण प्रतिष्ठा दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशासन को सहयोग दें।उनके साथ प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक मनीषा कुमारी, नगर थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।